• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

विष्णु मंदिर

स्थित: जिला मुख्यालय

12 वी सदी में हैह्य वंश के राजाओं के द्वारा विष्णु मंदिर का निर्माण कराया गया, जो कि वर्तमान में जॉजगीर की पुरानी बस्ती के भीमा तालाब के पास स्थित है। पूर्ण मंदिर बनाने के लिये इसे दो भागों मे निर्माण किया गया। लेकिन दोनों ही भाग को मिलाने का कार्य समय में पूर्ण नही हुआ था, इसका परिणाम यह हुआ कि दोनों भाग आज भी अलग-अलग जमीन पर रखें है। अभी तक मंदिर पूर्ण नही हुआ है इसलिये यह स्थानीय लोगों के द्वारा नक्टा मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर के दीवारों में देवी-देवताओं की, गंधर्व और किन्नर प्रतिमा पर्यटकों को अपने ओर आकर्षित करती है।

 

  • विष्णु मंदिर

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा रायपुर छत्तीसगढ़ है।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला है।

सड़क के द्वारा

जिला मुख्यालय मे स्थित है