बंद करे

चंद्रहासिनी देवी मंदिर

तहसील : डभरा

दूरी : तहसील मुख्यालय डभरा से 22 कि. मी. पूर्व की ओर

महानदी के तट पर चन्द्रहासिनी देवी माता का एक अद्भुत मंदिर है। नवरात्रि के समय यहॉ भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। साथ ही यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है यहॉ अन्य राज्यों जैसे ओडिसा से भी लोग आते है। यह एक पवित्र स्थान है व पर्यटन स्थल के रूप में दिन ब दिन अपनी ख्याति बना रहा है।

  • चंद्रहासिनी देवी मंदिर
  • temple chandrahasni devi

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा रायपुर छत्तीसगढ़ है।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला और चांपा है।

सड़क के द्वारा

तहसील मुख्यालय डभरा से 22 कि. मी. पूर्व की ओर